Monday, September 6, 2010

एक अजीबो गरीब प्राणी

आज हम आपका एक अजीबो गरीब प्राणी से परिचय कराना चाहते हैं . . . . . . . . .

इस जंतु का नाम है "GirlFriend" . . . . . .

ये अक्सर "Boyfriend" के साथ पाई जाती है !

इनका पोस्टिक आहार "Boyfriend" का भेजा होता है !

इनको अक्सर नाराज होने का नाटक करते हुए देखा जा सकता है ! पर अगर पैसे
खर्च किये जाये तो फिर नाटक ख़त्म हो जाता है...

इस प्राणी का सबसे खतरनाक हथियार रोना और इमोशनली ब्लैक मेल करना होता है !

गर्ल फ्रेंड से ब्रेक अप पर टेंशन नाम की बीमारी हो जाती है, जिसका कोई
इलाज नहीं.. ये ही एक ऐसा प्राणी है जिसपे कोई विश्वास नहीं करता है...

गर्ल फ्रेंड के लिए बॉय फ्रेंड कुछ भी कर सकता है, यहाँ तक की
हंसते-हँसते कुत्ता भी बनता है...
इस प्राणी में बहुत सारे अवगुण फीर भी ये प्राणी इतनी आसानी से नहीं मिलता है,
ये प्राणी भाव बहुत खाता है, पर इस प्राणी के पास होता कुछ भी नहीं है जो वास्तविक हो जिसपे भाव खाया जा
सके.....
ये प्राणी नर प्राणी को बर्बाद करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ता
है...

ये प्राणी रुपया को आसानी से सूंघ सकता है..

No comments: